delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढराजनीति

youth congress family: युवा कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता, साय सरकार पर लगाया बेरोजगारों को ठगने का आरोप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज अपने प्रमुख कार्यक्रम “यंग इंडिया के बोल” के पाँचवे संस्करण के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान, प्रदेश प्रवक्ता सार्थक शर्मा और शुभम दुबे ने बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के वादे मात्र चुनावी झूठ साबित हुए, जिसमें केवल 0.3% उम्मीदवारों को स्थायी सरकारी नौकरी मिली।

साथ ही, इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को वीडियो भेजकर पंजीकरण करने का मौका दिया गया है, जहां वे अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।”यंग इंडिया के बोल” प्रतियोगिता तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी ..पंजीकरण, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर, और इसमें तीन श्रेणियाँ होंगी -भाषण, वाद-विवाद और रील-निर्माण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता बनने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान जिला अध्यक्ष राजू यादव, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, सुनील साहू और शेरू असलम सहित अन्य युवा कांग्रेस सदस्य मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर