गोरखपुर-डोमिंगढ़ रेल सेक्शन में काम, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस की 4 ट्रेनें रद्द

रायपुर। उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन कमीशनिंग का काम चल रहा है। इस नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

इस दौरान दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस की कुल 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (24 सितंबर 2025 को दुर्ग से रवाना) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (26 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (25 सितंबर 2025 को दुर्ग से रवाना) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (27 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना) रद्द रहेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई