महिला से पुराने सहकर्मी ने ही की बड़ी ठगी , स्क्रीन शेयरिंग के जरिए उड़ाए ₹7.94 लाख

बिलासपुर में एक हैरान कर देने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है, जहाँ एक महिला के पुराने सहकर्मी ने ही उसके भरोसे का फायदा उठाकर करीब 8 लाख रुपये ठग लिए। मदद के बहाने शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे एक बड़े साइबर जाल में बदल गई। मामला सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना में FIR दर्ज की गई है और पुलिस आरोपी की डिजिटल गतिविधियों की जांच कर रही है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी एच.टी. चेलानी से उसकी पहचान भोपाल में नौकरी के दौरान हुई थी। इसी पहचान का सहारा लेकर 12 नवंबर की रात आरोपी ने तत्काल जरूरत बताते हुए पैसे मांगने शुरू कर दिए। भरोसे में आकर महिला ने पहले 98 हजार रुपये भेज दिए।

इसके बाद लगातार दो दिनों तक आरोपी फोन कर अलग-अलग बहानों से 50 हजार, 48 हजार और 98 हजार रुपये और ट्रांसफर करवाता रहा। महिला को लगा कि वह वास्तव में परेशानी में है, लेकिन यह उसकी ठगी की शुरुआत थी।

आरोपी ने अगले चरण में महिला को पैसे वापस भेजने का झांसा दिया और उसके पति के मोबाइल में पेमेंट ऐप इंस्टॉल करवा दिया। स्क्रीन शेयरिंग और OTP के जरिए उसने खाते पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया। इतना ही नहीं, महिला के नाम का मोबाइल नंबर भी एयरटेल में पोर्ट करा दिया, ताकि बैंक अलर्ट उसके पास न पहुँचे।

20 नवंबर को एक ही दिन में आरोपी ने खाते से पूरे 5 लाख रुपये निकाल लिए। जब पीड़िता बैंक स्टेटमेंट निकालने पहुंची, तब उसे पूरी ठगी का पता चला। इसके बाद उसने तुरंत शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया है। CSP निमितेश सिंह परिहार के निर्देशन में टीम आरोपी के मोबाइल, बैंक खातों और डिजिटल सबूतों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई