IPL 2026 में खेलेंगे पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर? जानें कैसे हो सकती है उनकी एंट्री

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भी खेलने का मौका मिला था, लेकिन 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद उन्हें लीग में खेलने से बैन कर दिया गया था। हालांकि, अब साल 2026 में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर के आईपीएल में खेलने का रास्ता खुल सकता है। यह क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने खुद इस बारे में खुलासा किया है।

**आमिर की आईपीएल में खेलने की इच्छा**

मोहम्मद आमिर ने हाल ही में पाकिस्तान के शो ‘हारना मना है’ में यह बताया कि वह 2026 के आईपीएल सीजन में खेलने के योग्य होंगे और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह आईपीएल में खेलने का पूरा प्रयास करेंगे। आमिर ने कहा, “अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो मैं इसे जरूर आजमाऊंगा।”

आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटिश नागरिक हैं, और आमिर भी यूके में रहते हैं। उन्होंने यूके की नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है। अगर उन्हें यह नागरिकता मिल जाती है, तो उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने के नियमों के तहत वह eligible होंगे।

**पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन और पूर्व खिलाड़ियों की भूमिका**

इस दौरान, जब शो के होस्ट ने आमिर से पूछा कि अगर पाकिस्तान में उनकी आईपीएल में खेलने को लेकर आलोचना की जाती है तो वह क्या प्रतिक्रिया देंगे, तो आमिर ने कहा, “आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बैन था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे।” इस बयान में आमिर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज रजा को परोक्ष रूप से निशाना साधा, जो आईपीएल में सक्रिय रहे हैं।

**पहले भी ब्रिटिश नागरिक बनकर खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी**

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद ने 2012 से 2015 तक आईपीएल में खेला था, जब उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त की थी। वे कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

मोहम्मद आमिर की आईपीएल में एंट्री 2026 में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए एक नई दिशा का संकेत हो सकती है, जिससे भारतीय क्रिकेट लीग में फिर से पाकिस्तान का योगदान देखने को मिल सकता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय