प्रयागराज महाकुंभ जा रही ट्रेन को भीड़ ने क्यों किया पथराव, जानिए पूरा मामला..

महू से प्रयागराज जाने वाले अंबेडकर नगर एक्सप्रेस पर सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के हरपालपुर स्टेशन पर भीड़ ने हमला कर दिया। ट्रेन के सवारीयों को भीड़ ने पथराव किया। बताया जा रहा है कि भीड़ ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रही थी। जब लोग अंदर घुसने में नाकाम रहे, तो गेट और खिड़कियां तोड़ डालीं। यह हमला महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के एक दिन पहले हुआ।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि भीड़ ट्रेन की खिड़कियों और गेट पर हमला कर रही है। पथराव से बोगी के शीशे टूट गए। यात्री डरे हुए हैं और ट्रेन के अंदर ही छिपने की कोशिश कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
यह पूरी घटना रात 1 बजे की बताई जा रही है, जब छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गेट नहीं खुलने से यात्री भड़क उठे। गुस्साए लोगों ने पत्थर मारकर ट्रेन की बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं
पुलिस पहुंचते ही मामला शांत
पथराव के कारण ट्रेन में सवार महिलाएं और बच्चे डर गए। यात्रियों ने बताया कि कुछ लोग जबरन ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ट्रेन को रवाना किया। घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें लेट हो गईं।
छतरपुर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि गेट नहीं खुलने के कारण कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग गए। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने कहा कि समझाइश के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने वालों की भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह स्थिति बनी। फिलहाल पुलिस जाँक कर रही है, कि ये कौन लोग है।