Weather Update : राजधानी में ठंडी ने दी दस्तक, दो दिन से सुबह का गिरा पारा…
रायपुर। Weather Update : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों का सुबह और रात का तापमान गिरने लगा है. वही राजधानी में लोग चादर इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं. खबर आ रही है अंबिकापुर में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है. राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाके की अपेक्षा बाहरी इलाकों में ठंडी अधिक पड़ रही है. रात में लोगों को स्वेटर की आवश्यकता महसूस होने लग रही है.
राजधानी के कई इलाकों में आज हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली है. वही पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदली की देखी जा रही है.मौसम विभाग की माने छत्तीसगढ़ में इन दिनों शुष्क हवाएं चल रही है.
Read More : Raipur Weather Update: रायपुर में मौसम हुआ मेहरबान; सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, जानें अन्य जिलों का हाल
Weather Update : तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.प्रदेश के कई इलाकों में तापमान गिर रहा है.कुछ जगहों में तापमान सामान्य से भी नीचे चला गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में खासा गिरावट आ सकता है. राजधानी में Sunrise 6:10 में और Sunset 17:24 बजे हो रहा है. वही आने वाले दिनों में इसमें काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
Read More : Local News : एक बार फिर खाकी हुआ शर्मसार : महामाया मंदिर में साध्वी से वर्दीधारी ने ठगे दो सौ रुपये, राह देखती रही साध्वी… Weather Update
Imd Alert : छत्तीसगढ़ के जिलों में इन दिनों तापमान में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. बीजापुर 32.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह प्रदेश का सर्वाधिक तापमान है. वहीं अम्बिकापुर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.प्रदेश में चल रही शुष्क हवाओं के चलते अन्य जिलों का भी तापमान लगातर गिर रहा है. इसके साथ ही दिनों दिन ठण्ड में बढ़ोतरी हो रही है।