Raipur Weather Update: रायपुर में मौसम हुआ मेहरबान; सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, जानें अन्य जिलों का हाल

Chhattisgarh Weather: छत्तीससगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। आसमान में चारों ओर जमकर बादल छाये हुए हैं। हल्की-हल्की ठंडी हवायें चल रही हैं। रातभर सावन की झड़ी लगी रही और सुबह में झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान स्कूली बच्चे रेनकोट पहनकर और छाता लेकर स्कूल जाते हुए दिखे। रायपुर में करीब 13 दिनों से यही हालत है। रात और दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन-चार दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात पड़ने और कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

अन्य जिलों में बारिश की स्थिति

एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा