हम आपको नहीं बचाएंगे’, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को TMC सांसद की चेतावनी 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में इस महीने की शुरुआत में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी. इस हड़ताल पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि अगर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण जनता का गुस्सा उन पर फूटता है तो ‘हम आपको नहीं बचाएंगे.’

इंडियान एक्सप्रेस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को एक रैली में को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आंदोलन के नाम पर, आप घर जा सकते हैं या अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम सकते हैं, लेकिन अगर आपकी हड़ताल के कारण कोई मरीज मर जाता है और जनता का गुस्सा आप पर फूटता है, तो हम आपको नहीं बचाएंगे.”

‘हम उन्हें बचा नहीं सकते’

मंच से उतरने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे इस बयान के बारे में पूछा तो वह अपनी बात पर अड़े रहे. उन्होंने कहा, “डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल के नाम पर अगर वे बाहर चले जाते हैं और लोगों को इलाज नहीं मिलता है तो स्वाभाविक रूप से उनका गुस्सा उन पर ही उतरेगा. हम उन्हें बचा नहीं सकते.”

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला

बता दें कि बीते 14 अगस्त को सैकड़ों उपद्रवियों ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. ये उपद्रवी आर जी कर अस्पताल में घुस आए और कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शन स्थल और इमरजेंसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर तोड़फोड़ की.

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…