बिलासपुर में तेज बारिश से जलभराव, हालात देखने पहुंचे कलेक्टर

बिलासपुर। रविवार (6 जुलाई) की सुबह से बिलासपुर में लगातार बारिश हो रही है। सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 तक करीब 2 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। महज 4 घंटे में ही शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।
श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, मिनीमाता चौक, भारतीय नगर रोड, बंधवापारा और ओमनगर जरहाभाठा जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। कई जगहों पर नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया और कॉलोनियां डूब गईं।
स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल खुद बाहर निकले। नगर निगम का कहना है कि पिछले 3 साल में 18 करोड़ रुपये खर्च कर नाले बनाए गए हैं और हर महीने सफाई पर 5.50 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं दिख रहा।





