याददाश्त बढ़ानी है? तो इन 6 सुपरफ्रूट्स को करें अपनी डाइट में शामिल

आज के समय में जब भागदौड़ भरी ज़िंदगी और डिजिटल डिस्ट्रैक्शन आम हो चुका है, तो तेज़ दिमाग और बेहतर याददाश्त रखना किसी चुनौती से कम नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ कुछ फलों को रोज़ाना की डाइट में शामिल कर आप अपने ब्रेन पॉवर को नैचुरली बूस्ट कर सकते हैं?

यहाँ हम बता रहे हैं 6 ऐसे सुपरफ्रूट्स, जो वैज्ञानिक रूप से दिमाग को तेज़ करने में मददगार माने गए हैं।

1. ब्लूबेरी – ‘ब्रेन बेरी’ के नाम से मशहूर
ब्लूबेरी में पाए जाने वाले पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट्स दिमाग की उम्र बढ़ने से रोकते हैं और याददाश्त सुधारने में मदद करते हैं। रोज़ सुबह मुट्ठी भर ब्लूबेरी ओट्स, दही या स्मूदी के साथ लें।

2. केला – एनर्जी और मूड का बूस्टर
केले में भरपूर कार्बोहाइड्रेट और विटामिन B6 होता है जो दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर को सपोर्ट करता है। यह मूड को बेहतर बनाता है और फोकस को बढ़ाता है।

3. संतरा – ब्रेन सेल्स का रक्षक
विटामिन C का बेहतरीन स्रोत, संतरा दिमागी कोशिकाओं को फ्री-रेडिकल डैमेज से बचाता है। रोज़ाना एक संतरा या ताज़ा जूस दिमाग को फ्रेश और एक्टिव बनाए रखता है।

4. सेब – मेमोरी बढ़ाने वाला सुपरफ्रूट
सेब में मौजूद क्वेरसेटिन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है, जो ब्रेन सेल्स को प्रोटेक्ट करता है और मेमोरी सुधारने में मदद करता है। स्नैक टाइम में एक सेब ज़रूर खाएं।

5. अंगूर – स्ट्रेस कम और सर्कुलेशन बेहतर
खासकर काले अंगूर दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं और तनाव कम करते हैं। आप इसे फ्रेश खा सकते हैं या किशमिश के रूप में भी ले सकते हैं।

6. अनार – ब्रेन हेल्थ के लिए वरदान
अनार में पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स दिमाग को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं और ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं। सुबह खाली पेट अनार या उसका जूस पीना बेहद फायदेमंद है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई