Vote Counting Today : आज होगा मेयर का फैसला, 10 के लिए 79 मैदान में

रायपुर। राजधानी रायपुर और प्रदेश के 10 नगर निगमों में आज मेयर और पार्षदों के लिए वोटों की गिनती होगी। 11 फरवरी को इन पदों के लिए वोट डाले गए थे। साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव भी आज तय होंगे। इन 10 नगर निगमों में कुल 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनकी किस्‍मत का फैसला आज EVM में कैद वोटों से होगा। सबसे बड़ा मुकाबला कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी के बीच है, जो अधिकतर जगहों पर सीधा टकराव है।

एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के क्लीन स्वीप करने की संभावना जताई गई है, वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया है कि उन्‍होंने अच्‍छा चुनाव लड़ा है और नतीजे उनके पक्ष में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने यह दावा किया है कि चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। वहीं, सीएम विष्णु देव साय समेत बीजेपी के नेता त्रिपल इंजन सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

पिछले चुनावों में, जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब राजधानी रायपुर में कांग्रेस का ही मेयर चुना गया था, चाहे राज्य में बीजेपी की सरकार रही हो। इस बार बीजेपी की सरकार के तहत, पार्टी को इसका फायदा मिल सकता है। माना जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक वोटों की गिनती से स्थिति साफ हो जाएगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…