विनेश फोगाट को अभी भी मिल सकता है सिल्वर मेडल, आज होगा किस्मत का फैसला 

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में भारत को अभी भी सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद हैं, क्योंकि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बाद खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील की है. फोगाट, जो स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, को बुधवार को वजन सीमा का उल्लंघन करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

आज आएगा सीएएस का फैसला

खबरों के अनुसार, फोगाट ने सीएएस से उन्हें सिल्वर मेडल देने का अनुरोध किया है. आज गुरुवार सुबह को इसका फैसला आने की उम्मीद है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ‘विनेश फोगाट ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की है और सिल्वर मेडल मांगा है. CAS आज अपना फैसला सुनाएगा’. बता दें कि, यदि सीएएस विनेश के पक्ष में फैसला देता है तो आईओसी को विनेश को संयुक्त सिल्वर मेडल देना होगा.

100 किग्रा ज्यादा निकला था वजन

फोगाट मंगलवार रात को खेले गए सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंची थी. लेकिन तय वजन से 100 किग्रा ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसे लेकर भारतीय ओलंपिक दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनशॉ पारदीवाला ने खुलासा किया कि फोगाट ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद वजन सीमा 2.7 किलोग्राम से अधिक कर लिया था. उन्होंने कहा कि उनके भोजन और पानी के सेवन को सीमित करके उनके वजन को कम करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद हम असफल रहे.

विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान

पेरिस ओलंपिक में मिले इस दिल तोड़ने वाले फैसले के बाद भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने आज सवेरे संन्यास का ऐलान कर दिया. विनेश ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी मां प्रेमलता को संबोधित करते हुए लिखा, ‘मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ कर दो, तुम्हारे सपने और मेरी हिम्मत, सब कुछ टूट गया है. अब मुझमें और ताकत नहीं बची है. 2001-2024 कुश्ती को अलविदा. मैं आप सभी की ऋणी रहूंगी. मुझे माफ कर दो’.

पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत का प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक सिर्फ 3 कांस्य पदक जीते हैं, जो सभी निशानेबाजों ने दिलाए हैं. देश 10 मीटर एयर राइफल, 25 मीटर पिस्टल, स्कीट टीम, बैडमिंटन एकल, मिश्रित तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं और वेटलिफ्टिंग सहित अन्य इंवेट में चौथे स्थान पर फिनिश कर अतिरिक्त पदक से चूक गया.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं