देश

जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर बड़ी रेड, करोड़ रुपए कैश और गहनों के साथ विजिलेंस विभाग ने पकड़ा..

बिहार। बिहार के बेतिया जिले के बसंत विहार कॉलोनी में एक बड़ा रेड पड़ा । यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस विभाग ने गुरुवार 23 जनवरी को कार्रवाई की गई है। छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी और गहने बरामद हुए। अधिकारियों ने खाद रखने वाली बोरियों में रखे एक करोड़ रुपए कैश और गहनों की गिनती नोट गिनने वाली मशीन की मदद से की। यह कार्रवाई सुबह शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।


घर से लेकर उनके रिस्तेदारों के सात ठिकानों पर छापेमारी
विजिलेंस टीम ने रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित घर के अलावा बगहा, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी में भी उनके सात ठिकानों पर छापेमारी की। समस्तीपुर में उनके ससुराल और अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों की भी जांच हुई। बताया जा रहा है कि प्रवीण की पत्नी और साली भी शिक्षण कार्य से जुड़ी हैं और कई निजी स्कूल चलाती हैं। इन स्कूलों के रजिस्टर और दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।

1.87 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की
विजिलेंस विभाग के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। जांच में पाया गया कि 2005 में नौकरी शुरू करने के बाद से अब तक उन्होंने करीब 1.87 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। उनके घर से मिले दस्तावेजों से कई अनियमितताएं सामने आई हैं। 20 साल की नौकरी में इतनी संपत्ति का होना संदेह के घेरे में है

इस छापेमारी अभियान में 40 अधिकारियों की टीम तैनात थी। मौके पर पुलिस बल को भी लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रखा गया। बेतिया के अलावा समस्तीपुर के बहादुरपुर में उनके ससुराल पर भी दबिश दी गई।

स्कूलों पर भी जांच बढ़ा  
रजनीकांत प्रवीण की पत्नी और साली द्वारा संचालित स्कूलों पर भी जांच चल रही है। दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल और बगहा के वाल्मीकि नगर में उनके प्रबंधन वाले स्कूलों की जांच हो रही है। विजिलेंस टीम इन स्कूलों के खातों और रजिस्टर को खंगाल रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर