लिफ्ट-एस्केलेटर पर करती थीं हाथ साफ: दिल्ली से गुजरात तक सक्रिय 5 महिला चोर गैंग का भंडाफोड़;1 करोड़ का माल बरामद

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक खतरनाक महिला चोरी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसकी 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग दिल्ली से लेकर गुजरात तक सक्रिय था और भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बनाता था। पुलिस ने पहले दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूछताछ में पूरे गैंग का खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज ने इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाई।

यह गैंग मुख्य रूप से दिल्ली मेट्रो, मॉल, बड़े बाजार और भीड़भाड़ वाले एस्केलेटर-लिफ्ट वाले स्थानों पर सक्रिय रहता था। महिलाओं को चढ़ते-उतरते समय हल्के धक्के या भीड़ का फायदा उठाकर उनके पर्स, जेब और बैग से कीमती सामान चोरी कर लेता था। कई वारदातें सीसीटीवी में कैद थीं, जिनके आधार पर पुलिस ने गिरोह को पहचानकर पकड़ लिया।

1 करोड़ रुपये का चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने इस गैंग से करीब एक करोड़ रुपये के चोरी के सामान की रिकवरी की है। इनमें सोना, चांदी के गहने, महंगी घड़ियां, मोबाइल फोन और नकदी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गैंग चोरी किए गए सामान को अलग-अलग राज्यों में बेचा करता था ताकि खोजबीन मुश्किल हो सके। लगभग 100% चोरी की वस्तुओं की बरामदगी की गई है।

एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर

गिरफ्तार पांच महिलाओं में से एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। कई लोकेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर इस गैंग के अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहें, खासकर लिफ्ट और एस्केलेटर पर चढ़ते-उतरते समय। किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना पुलिस को देने की सलाह दी गई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई