पांच डिसमिल से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर रोक के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

धमतरी। जमीन की रजिस्ट्री पर बढ़ी दरों और पांच डिसमिल से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री पर रोक के विरोध में धमतरी में जमीन कारोबारी संघर्ष समिति ने गुरुवार को अलग ही अंदाज में विरोध दर्ज कराया। गांधी चौक में भैंस के सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार को “जगाने” का प्रतीकात्मक संदेश देना था। इस अनोखे प्रदर्शन ने राहगीरों, व्यापारियों और आम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार के नए नियम न केवल जमीन कारोबारियों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं, बल्कि जिले में रजिस्ट्री लगभग ठप हो चुकी है। सदस्यों के मुताबिक, नियम लागू होने के बाद अब तक जिले में केवल तीन जमीनों की ही रजिस्ट्री हो पाई है, जिससे राजस्व को भी नुकसान हो रहा है।

मंत्रियों-जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
विरोध से एक दिन पहले समिति ने वन विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक ओंकार साहू और अंबिका मरकाम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जमीन रजिस्ट्री से जुड़े हालिया निर्णयों को वापस लेने, दरों को यथोचित बनाने और छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने की मांग की गई। समिति का कहना है कि ये निर्णय न तो व्यावहारिक हैं और न ही जनता के हित में।

गुरुवार के प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष ऋतुराज पवार, सुनील लुनावत, दिलीप सुंदरानी, राकेश राखेचा, सत्तू मुंजवानी, गुड्डा साहेब, नरेश समनानी, तामेश साहू और राजू भालेकर सहित बड़ी संख्या में जमीन कारोबारी शामिल हुए। सदस्यों ने साफ कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई