वक्फ संशोधन बिल पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दिया है आश्वासन’, मुलाकात कर मुस्लिम नेताओं ने विधेयक पर जताई आपत्ति

पटना : वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में जेडीयू का पक्ष रखने वाले ललन सिंह से मुस्लिम नेताओं ने मुलाकात की. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुस्लिम नेताओं की बैठक हुई थी. जबकि सोमवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक चली. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह बैठक हुई है.

शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों के साथ मीटिंग : बैठक में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के साथ मुस्लिमों के विभिन्न संगठन से जुड़े हुए नेता भी मौजूद थे. वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर जो आपत्ति है सभी ने ललन सिंह के सामने रख दिया है. पार्टी की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि उनकी आपत्तियों को जेपीसी की बैठक में रखा जाएगा.

मुस्लिम नेताओं को मिला आश्वसन : वक्फ बोर्ड विधेयक जब लोकसभा में पेश किया गया तो जदयू के तरफ से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने उसका पुरजोर समर्थन किया था. इसको लेकर मुस्लिम नेताओं में काफी नाराजगी है. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुस्लिम नेताओं ने मिलकर अपनी नाराजगी जाता दी और विधेयक में कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए उसमें सुधार लाने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में एक दर्जन से अधिक मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक हुई. पार्टी के भी मुस्लिम नेता भी बैठक में मौजूद थे.

पटना में कमेटी से मिलेंगे जेपीसी के लोग’ : ललन सिंह ने बैठक के बाद मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुस्लिम नेताओं ने विधेयक में जो भी आपत्ति बताई है, उसे जेपीसी की बैठक में पार्टी की तरफ से रखा जाएगा. सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने भी कहा मुख्यमंत्री की तरफ से भी आश्वासन मिला था और अब केंद्रीय मंत्री ने भी आश्वासन दिया है. शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग विधेयक के विरोध में नहीं है, लेकिन उसमें जो कई बिंदु पर आपत्ति है उसमें सुधार होनी चाहिए.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…