उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: 23 मार्च को होगी राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 23 मार्च को देशभर में महापरीक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के तीनों विकासखंडों में चिन्हांकित असाक्षर लोग आंकलन परीक्षा में शामिल होंगे।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में प्रशिक्षित करना है, जिन्हें औपचारिक स्कूली शिक्षा का अवसर नहीं मिल पाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग पढ़ना-लिखना और गणना करना सीख सकें, जिससे वे समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।
यह कार्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन और स्थानीय समुदाय मिलकर काम कर रहे हैं।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष और कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस महापरीक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयंसेवी शिक्षक बनकर इस अभियान में अपना योगदान दें और समाज को साक्षर बनाने में मदद करें।
कलेक्टर ने कहा कि साक्षरता हर व्यक्ति का अधिकार है और इसे सभी तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन सहभागिता पर आधारित है, जिसमें समाज के सभी समुदायों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने शिक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा में जरूर शामिल हों। साथ ही, सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और सभी परीक्षा केंद्रों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
यह अभियान असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब देखना है कि 23 मार्च को होने वाली यह महापरीक्षा कितनी सफल होती है और इससे कितने लोग साक्षरता की ओर कदम बढ़ाते हैं।