छत्तीसगढ

CM साय करेंगे सारंगढ़-बिलाईगढ़ का दौरा, देंगे 137 करोड़ की सौगात

सारंगढ़-बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 19 जनवरी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का दौरा करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री रविवार को सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां लगभग 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा।

मुख्यमंत्री इस दौरान 47 करोड़ रुपये के 84 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जबकि 89 करोड़ रुपये के 78 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे, जिसमें जिला चिकित्सालय के लिए बीपीएचयू और आईपीएचएल भवन निर्माण का भूमिपूजन शामिल है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, वनमंत्री केदार कश्यप, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया, सांसद  कमलेश जांगड़े और क्षेत्रीय विधायक व मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…