ट्रक-ऑटो में भिड़त, 5 लोगों की मौत, 5 घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनपुर इलाके में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, “शाहजहांपुर जिले में एक ट्रक और ऑटो-रिक्शा के बीच टक्कर में एक दुखद घटना हुई। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो और लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे अब तक मरने वालों की कुल संख्या पांच हो गई है। कुल दस यात्रियों में से पांच अन्य यात्री भी घायल हुए हैं।
कलेक्टर–एसपी ने घायलों से की मुलाकात
हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल का निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की। एसपी ने कहा, “दो बच्चों के फ्रैक्चर हुए हैं और उनका इलाज ठीक चल रहा है। जरूरत पड़ने पर बड़े अस्पतालों में घायलों को रेफर किया जाएगा।