बार-बार नोटिफिकेशन से परेशान? जानिए क्या है DND मोड और कैसे करें एक्टिवेट

आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन हमारे हर काम का साथी बन चुका है। शॉपिंग हो या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, ऑफिस मीटिंग हो या रिमाइंडर — सब कुछ मोबाइल से जुड़ा हुआ है। लेकिन इस सहूलियत के साथ एक बड़ी परेशानी भी जुड़ी है — ध्यान भटकाने वाली कॉल्स और नोटिफिकेशन।
काम करते समय, पढ़ाई करते वक्त या ड्राइविंग के दौरान बार-बार बजता फोन कई बार ना सिर्फ फोकस बिगाड़ देता है बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। ऐसे में बार-बार फोन को एयरप्लेन मोड पर डालना समाधान नहीं, क्योंकि इससे आप जरूरी कॉल्स और अलर्ट्स से भी कट जाते हैं।
समाधान है – DND (Do Not Disturb) मोड
DND मोड एक ऐसा फीचर है, जो आपके स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल्स, नोटिफिकेशन और अलर्ट्स को म्यूट कर देता है — बिना उन्हें ब्लॉक किए। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सी कॉल्स और नोटिफिकेशन आपको चाहिए और कौन सी नहीं।
Android डिवाइसेज़ पर DND मोड कैसे ऑन करें?
स्टेप्स अलग-अलग ब्रांड के फोन में थोड़ा बदल सकते हैं।
Settings में जाएं।
सर्च बार में “Do Not Disturb” टाइप करें।
या फिर Quick Settings Panel में DND आइकन पर टैप करें।
DND को “On” करें और अपनी ज़रूरत के अनुसार इसे कस्टमाइज़ करें।
शेड्यूल सेट करें – अपनी रूटीन के अनुसार
Schedule सेक्शन में जाएं।
‘+’ आइकन पर टैप करें।
अब एक्टिविटी चुनें – जैसे काम, नींद, मीटिंग, पढ़ाई आदि।
यहां आप DND का स्टार्ट और एंड टाइम सेट कर सकते हैं।
जरूरी कॉन्टैक्ट्स और ऐप्स को DND से छूट दें
Starred Contacts को चुनें जिन्हें DND के बावजूद कॉल करने की अनुमति होगी (जैसे – बॉस, फैमिली)।
कुछ जरूरी ऐप्स (जैसे बैंकिंग, हेल्थ) को Allow Exceptions में डालें ताकि उनके नोटिफिकेशन म्यूट न हों।
इससे अगर कोई व्यक्ति तीन मिनट के अंदर दो बार कॉल करता है, तो वो कॉल साइलेंट नहीं होगी।
आपातकालीन कॉल्स के लिए बेहद उपयोगी।
मीडिया वॉल्यूम को भी म्यूट करें
आप चाहें तो DND के साथ-साथ मीडिया वॉल्यूम (जैसे वीडियो, म्यूजिक) को भी म्यूट कर सकते हैं।





