छत्तीसगढ

Transfer of TI in Raipur: 13 थानों के टीआई सहित 17 पुलिसकर्मियों का तबादला

रायपुर। राजधानी रायपुर के 13 थानों के टीआई सहित 17 थानेदारों का एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने देर रात तबादला कर दिया है। जिन थानों में टीआई बदले गए हैं उनमे शहर के संवेदनशील थाने में शामिल टिकरापारा भी शामिल हैं। टिकरापारा थाने की जिम्मेदारी तेलीबांधा टीआई विनय सिंह बघेल को दी गई है।

एसएसपी द्वारा जारी सूची के मुताबिक रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ट्रैफिक टीआई, अनीस सारथी यातायात से रक्षित निरीक्षक, विनय सिंह बघेल तेलीबांधा से टिकरापारा, मनोज साहू टिकरापारा से खम्हारडीह, नरेंद्र कुमार मिश्रा खम्हारडीह से तेलीबांधा, सचिन सिंह मंदिर हसौद से खमतराई, शिव नारायण सिंह, खमतराई से डीडीनगर, शिवेंद्र राजपूत डीडीनगर से विधानसभा, यशवंत प्रताप सिंह विधानसभा से गंज, प्रमोद कुमार सिंह आजाद चौक से राजेंद्र नगर, जीतेन्द्र ताम्रकार राजेंद्र नगर से आजाद चौक, लखन लाल पटेल गंज से यातायात, अविनाश सिंह पुलिस लाइन से मंदिर हसौद, श्रुति सिंह कंट्रोल रूम से सरस्वती नगर, स्वराज त्रिपाठी सिविल लाइन से कंट्रोल रूम प्रभारी, रविंद्र कुमार यादव सरस्वती नगर से ट्रैफिक, नरेंद्र साहू डीडीनगर से अजाक स्थानान्तरण किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे