छत्तीसगढहादसा

Tragic road accident: तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 1 की मौत 10 घायल

Tragic road accident (बिलासपुर) : ग्राम खोंगसरा से बरवे के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्राम नगोई थाना राजेन्द्रग्राम की ओर जा रहा पिकअप खोडरी तिराहा मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक ड्राइवर सहित 11 व्यक्ति पिकअप वाहन में सवार थे सभी एक ही गांव थे।बताया जा रहा है कि खोडरी केवचीं तिराहा के पास एक पिकअप वाहन के पालने की सूचना पुलिस को मिली।

जिसके बाद तत्काल एम्बुलेंस और 112 में चलित वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरेला पहुंचाया गया है।इस घटना में एक ग्रामीण शक्तिदीन यादव ग्राम बछार थाना राजेन्द्रग्राम के रहने वाले की मृत्यु हो गई।वही बाकी लोगों को मामूली चोट आई है मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद जीपीएम की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता जिला चिकित्सालय पहुंच कर CMHO के साथ घायलों की स्थिति का जायजा लिया और घायलों की स्थिति के अनुरूप उपचार और हॉयर सेंटर रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे