छत्तीसगढहादसा

tragic road accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई गिरी, 2 मेकअप आर्टिस्ट युवतियों की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ की 2 युवतियां और एक युवक आज मनाली से घर लौटने के दौरान दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए। वे मनाली ट्रिप करने के बाद वापस कोरबा लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल रवाना किया। इस दौरान घायल युवती ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में बुरी तरह घायल एक युवक का इलाज अभी जारी है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत युवतियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे। बांसुरी स्वराज जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिपोजल फैक्ट्री के नजदीक उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस हादसे में दोनों युवतियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे का मुख्य कारण कार को तेज रफतार से चलाना और ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खोना है। कटघोरा मार्ग पर लगातार हादसे की खबरें आती रहती हैं। वहीं आज इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…