देशहादसा

Tollywood News: रजनीकांत-स्टारर फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता कृष्णा प्रसाद ने की आत्महत्या, गोवा में फंदे में लटका मिला शव

Tollywood News (गोवा) : रजनीकांत-स्टारर फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता कृष्णा प्रसाद चौधरी ने आत्महत्या कर ली है। सोमवार 3 फरवरी को वो गोवा के सिओलिम गांव में एक किराए के कमरे में फंदे से लटके मिले। नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि अंजुना पुलिस स्टेशन को सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

2023 में, साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने केपी चौधरी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके क्लाइंट्स टॉलीवुड, कॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े थे। पुलिस जांच में यह सामने आया था कि उन्होंने गोवा के OHM पब के जरिए ड्रग्स की खरीद और सप्लाई की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, चौधरी को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था और लेनदारों का दबाव बढ़ता जा रहा था। फिल्म इंडस्ट्री में लगातार असफलताओं के कारण उन्होंने अवैध ड्रग्स कारोबार की ओर रुख किया, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गईं। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता आर्थिक तंगी और ड्रग केस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर