बेलगहना क्षेत्र में बाघिन कर रही विचरण, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बेलगहना वनांचल क्षेत्र में एक बाघिन का विचरण करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग की टीम ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को वहां जाने से मना कर दिया है।

बेलगहना परिक्षेत्र स्थित भनवारटंक के मरिमाई मंदिर और ढोढ़ीनार के आसपास एक बाघिन को घूमते देखा गया है। गौरतलब है कि भनवारटंक के मरिमाई मंदिर की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने जाते हैं, लेकिन बाघिन के विचरण का वीडियो सामने आने के बाद यहां पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को आने से मना कर दिया गया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?