छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में छाया बाघ का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है… आए दिन जंगली जानवरों के ग्रामीण क्षेत्रों में घुसने की खबरें सामने आ रही हैं… इसी बीच बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में बाघ का आतंक का मामला सामने आया है.. जहां तीन दिनों से कुआं के पेंड्री खार इलाके में उसकी आमद देखी जा रही है…

दरअसल बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.. बीते तीन दिनों से कुआं के पेंड्री खार इलाके में उसकी आमद देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में बाघ ने एक किसान पर हमला किया था, और अब एक गाय को अपना शिकार बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं इससे पहले कठमुड़ा, टिकरी और गढ़ाघाट इलाके में भी बाघ के पैर के निशान मिले थे, जिससे यह स्पष्ट है कि वह लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है। वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और उसकी मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। बाघ के खुलेआम विचरण से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय