Three Teachers Suspended: बिलासपुर में गैर हाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई

Three Teachers Suspended: तखतपुर और कोटा ब्लॉक के शिक्षक निलंबित

बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूलों में लापरवाह शिक्षकों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है। (Three Teachers Suspended) लंबे समय से बिना बताए स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तखतपुर ब्लॉक के दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, तखतपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला, कठमुंडा में पदस्थ सहायक शिक्षक रमाकांत कुर्रे और बसंत कुमार भानू पिछले तीन साल से अधिक समय से स्कूल नहीं आ रहे थे।

लापरवाह शिक्षको पर गिरी गाज, Three Teachers Suspended

डीईओ विजय टांडे को जब शिकायत मिली, तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। बीईओ की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।इसी तरह जिले के कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला, औरापानी के प्रधान पाठक बृजलाल मरावी को भी निलंबित कर दिया गया है। शिकायत थी कि वे रोजाना शराब पीकर स्कूल आते थे, बच्चों को पढ़ाने में लापरवाही बरतते थे और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं देते थे।

डीईओ की सख्ती, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के शिक्षक निलंबित

डीईओ ने स्पष्ट किया है कि जिले में और भी कई शिक्षक ऐसे हैं जो बिना कारण अनुपस्थित हैं, फिर भी नियमित वेतन ले रहे हैं। (Three Teachers Suspended) अब ऐसे सभी शिक्षकों की सूची ब्लॉकों से मंगाई गई है, और जांच के बाद उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग का कहना है।स्कूल बच्चों के भविष्य की नींव हैं।जो शिक्षक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई