पुराने वाहन को स्क्रैप कर नया वाहन खरीदने वालों की मौज, मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, नितिन गडकरी का ऐलान

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन से पहले, ऑटो कंपनियां पुरानी गाड़ी स्क्रैप करके नई गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट देंगी. इस बात की घोषणा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है. केंद्रीयमंत्री ने कहा कि कई कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल निर्माता वैध सार्टिफिकेट के साथ पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बदले नए वाहन खरीदने पर छूट की पेशकश करेंगे.

उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सिफारिश के रेस्पांस में कई कमर्शियल और यात्री वाहन निर्माताओं ने वैध प्रमाणपत्र के साथ पुराने वाहनों को स्क्रैप करने बदले नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमति व्यक्त की है. यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और ज्यादा एफिशियंट वाहन हों.

कितनी मिलेगी छूट?

बता दें कि साल 2022 में मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल यूनियंस को एक सलाह भेजी थी कि वे अपने मेंबर्स को गाड़ियां स्क्रैप करने के बदले नया वाहन खरीदने पर 5 फीसदी तक का डिस्काउंट देने के लिए कहें. हालांकि, कंपनियां साढ़े तीन प्रतिशत तक की छूट देने पर सहमत हो गई हैं.

स्क्रैपेज नीति का नहीं कोई प्रभाव

इससे पहले SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा था, “हमें उम्मीद है कि सरकार वाहनों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहन पर कुछ और कर सकती है, क्योंकि स्क्रैपेज नीति पहले से ही लागू है, लेकिन हमने इसका बहुत अधिक प्रभाव नहीं देखा है.”

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने और बढ़ावा देने के लिए कुछ और किए जाने की आवश्यकता है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…