हार्ट अटैक आने से 2 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण – अनदेखा ना करें!

क्या आपको थकान, सीने में हल्की जलन या भारीपन महसूस होता है?
कई बार हम इन लक्षणों को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन सच ये है कि हार्ट अटैक अचानक नहीं आता — शरीर पहले से संकेत देने लगता है।

हार्ट अटैक से 48 घंटे पहले दिखाई देने वाले आम लक्षण:
सीने में दबाव, जलन या भारीपन:
यह दर्द सीने के बीचोंबीच हो सकता है, जो बाएं हाथ, गर्दन, या पीठ तक फैल सकता है।

सांस लेने में तकलीफ:
बिना मेहनत किए भी सांस फूलना या सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी – यह दिल की कमजोरी का संकेत हो सकता है।

लगातार थकान:
यदि आराम के बाद भी थकावट बनी रहे या शरीर सुस्त लगे, तो यह हार्ट अटैक से पहले की चेतावनी हो सकती है।

अचानक पसीना आना:
बिना किसी मेहनत के अचानक ठंडा पसीना आना या शरीर का भीग जाना – यह बहुत गंभीर संकेत माना जाता है।

पेट में गड़बड़ी या मतली:
पेट खराब लगना, उल्टी जैसा महसूस होना, चक्कर आना भी दिल की परेशानी को दर्शा सकते हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…