रायपुर टाटीबंध इलाके में धर्मांतरण का हल्ला, बजरंगियों ने घेरा चर्चा; पुलिस मौक पर मुस्तैद

रायपुर। धर्मांतरण को लेकर राजधानी रायपुर में बड़ा बवाल मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और चर्च में तोड़फोड़ की। यह घटना धर्मांतरण के आरोपों के बाद हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
इलाके में तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने पूरी जगह को छावनी में बदल दिया है। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोग धरने पर बैठे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ घरों में धर्मांतरण किया जा रहा था, जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंद इलाके में धर्मांतरण और विवाद होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल में पहुंचकर जांच की जा रही है। अभी स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।