जगदलपुर में सूने मकान से लाखों की चोरी, आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

जगदलपुर। शहर के पल्ली नाका इलाके में एक सूने मकान से करीब 5 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के जेवर चोरी हो गए। इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम मंगल सिंह उर्फ मांगा (37) है, जो पंजाब के अमृतसर जिले के टोंग गांव का रहने वाला है। वह ट्रक चलाने के काम से बस्तर आया हुआ था। कुछ दिन पहले उसने पल्ली नाका के पास एक खाली मकान की रेकी की और फिर रात के समय ताला तोड़कर घर में घुस गया। अंदर रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने के जेवर चुरा लिए।
चोरी के दो दिन बाद जब मकान मालिक घर लौटा, तो ताला और अलमारी टूटी हुई पाई गई। जेवरात गायब थे। इसके बाद उन्होंने परपा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की गई।
एसपी के निर्देश पर एक टीम को पंजाब भेजा गया, जहां आरोपी अमृतसर के टोंग गांव में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर बस्तर लाया और उसके पास से चोरी किए गए जेवर भी जब्त कर लिए। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।





