निर्माणाधीन मकान में चोरी: कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार, पूरा सामान बरामद

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया और चोरी गया सारा सामान भी बरामद कर लिया।
शिव शक्ति नगर घुरू निवासी प्रशांत कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान में वायरिंग और पुट्टी का काम चल रहा था। इसके लिए उन्होंने 14 बंडल वायर, पुट्टी मिक्सचर मशीन, ब्लेंडर मशीन और पांच स्टील के नल—कुल लगभग 52 हजार रुपये का सामान वहां रखा था।
20 जून की शाम जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने संदेही सुभाष सतनामी को हिरासत में लिया।
शुरुआत में आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पूरा चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया।
इस तेज़ कार्रवाई के चलते न सिर्फ आरोपी पकड़ा गया, बल्कि पीड़ित को उसका सारा सामान भी वापस मिल गया। पुलिस की इस तत्परता की चारों ओर सराहना हो रही है।





