Theft Exposed: सरकंडा पुलिस ने 48 घंटे में दो घरों की चोरी का खुलासा किया….
Theft Exposed: मोबाइल, जेवर और नगदी मिलाकर ₹1.11 लाख का सामान बरामद.

सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई दो घरों की चोरी की वारदातों का पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। (Theft Exposed) दोनों मामलों में एक युवक और उसके साथ एक नाबालिक बालक की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, नगदी रकम और सोने–चांदी के जेवर समेत कुल ₹1,11,675 का मशरूका बरामद किया है।पहली घटना 10 नवंबर की है, जब खमतराई में रहने वाला एक युवक सो रहा था और खिड़की खुली रहने का फायदा उठाकर चोर उसके कमरे से मोबाइल, नगदी और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए।
मोबाइल, जेवर और नगदी मिलाकर ₹1.11 लाख का सामान बरामद. Theft Exposed
दूसरी वारदात 5 अक्टूबर की है, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक ने घर में ताला लगाकर काम पर जाने के दौरान अपने कमरे से मोबाइल, नकदी और जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलाके में मुखबिर तैनात किए। जांच के दौरान जानकारी मिली कि दो लड़के खमतराई काली मंदिर के पास चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।पुलिस ने बरामद सामान को ज़ब्त कर आरोपी युवक और नाबालिक साथी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है…





