रायपुर। रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में धान चोरी का अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने महिला के 11 एकड़ जमीन पर लगे धान को काट चोरी कर ले गया। इसकी शिकायत प्रार्थिया ने तिल्दा नेवरा थाना पहुंचकर की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक तिल्दा नेवरा के बेमता गांव में रहने वाली आशा साहू ने गांव में ही 11 एकड़ जमीन पर धान की खेती की थी, जिसे गांव में ही रहने वाले काली राम साहू ने काटकर चोरी कर ले गया। चोरी किए गए धान की कीमत 7 लाख 78 हजार रुपये बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।