संसद में उठा डीपसीक’ का मुद्दा, कांग्रेस ने कहा- डीपसीक’ नहीं बताता अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा

नई दिल्ली। एआई तकनीक आने से फायदे के साथ-साथ कुछ चुनौतियां भी सिर उठा रही हैं. कांग्रेस सांसद ने आज संसद में ऐसा ही एक मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद गोवाल पडवी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि चीन का कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंधित मॉडल ‘डीपसीक’ अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं बताता है और ऐसे में उसे प्रतिबंधित करना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस विषय को चीन की सरकार के समक्ष उठाया जाना चाहिए.

डीपसीक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है. यह चीन के हांगझो में स्थित है. डीपसीक बड़े भाषा मॉडल विकसित करती है. यह आने के साथ ही चर्चा में आ गई क्योंकि इसके मॉडल को काफी कम खर्चे में तैयार किया गया है. चीन से लेकर अमेरिका तक में डीपसीक पर चर्चा हो रही है. दुनिया के कई देश इसे गंभीर चुनौती के तौर पर देख रहे हैं.

पड़वी ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा, ‘जब डीपसीक से उत्तर प्रदेश के बारे में पूछा जाता है तो वह इसे भारत का हिस्सा बताता है लेकिन जब अरुणाचल प्रदेश के बारे में पूछा जाता है तो इसका जवाब नहीं मिलता. यह अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं बताता है.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय