केबीसी 16 का पहला कंटेस्टेंट ‘महाभारत’ से जुड़े इस सवाल का नहीं दे सका जवाब, आप जानते हैं उत्तर? 

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन की शुरुआत कर दी है. केबीसी 16 का पहला एपिसोड 12 अगस्त से ऑन एयर हो चुका है. केबीसी 16 के पहले एपिसोड में गुजरात के उत्कर्ष बक्शी ने हॉट सीट पर कब्जा जमाया. फास्टेस्ट फिंगर में सवालों को जल्दी-जल्दी जवाब दे उत्कर्ष केबीसी 16 के पहले कंटेस्टेंट बने. उत्कर्ष ने पहले 12 सवालों के सही जवाब दिए और फिर 13 सवाल पर आकर अटक गए. 13वें सवाल के जवाब के लिए उन्होंने अपनी लाइफलाइन भी यूज की, लेकिन हार गए.

लाइफलाइन से भी नहीं जीत सके

केबीसी 16 अन्य सीजन से थोड़ा अलग है. शो में कंटेस्टेंट्स के लिए 16 सवाल तैयार किए गये हैं. पहले सवाल की जीत का राशि 1000 रुपये है. वहीं, फाइनल सवाल का जवाब कंटेस्टेंट को 7 करोड़ रुपये देता है. उत्कर्ष ने बड़ी आसानी से शो का पहला पड़ाव पार किया. इसके बाद उनसे सुपर संदूक सवाल पूछा जाता है, जिसका सही जवाब देने के बाद उत्कर्ष ‘दोगुनास्त्र’ हासिल कर लेते हैं. ‘दोगुनास्त्र’ से कंटेस्टेट के पास मौका होता है कि वह 10वें प्रश्न तक इसे इस्तेमाल कर सकता है.

क्या था वो 13वां प्रश्न

इधर, उत्कर्ष 10वें पर दोगुनास्त्र को यूज कर अपनी जीत का राशि को डबल तो कर लेते हैं, लेकिन 13वें प्रश्न पर उनका खेल खत्म हो जाता है. आखिर क्या था 13वां प्रश्न-महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा? सवाल के साथ दिए चार विकल्प है- ए. भगवान शिव, बी. भगवान कार्तिकेय, सी. भगवान इंद्र और डी. भगवान वायु, जिसका सही जवाब है- भगवान

कार्तिकेय.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं