विदेश
पाकिस्तान में आतंकी हमला, 4 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के तुरबत शहर में शनिवार को एक बस में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद पांच लोगों की हालत गंभीर है।
इस्लामाबाद पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। हमले में एक SSP रैंक के सीनियर पुलिस अधिकारी और उनका परिवार भी घायल हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई है कि विद्रोहियों ने SSP को निशाना बनाने के मकसद से ही बस पर हमला किया था। फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हमले के बाद BLA के एक प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। इससे पहले पिछले महीने भी यहां एक बम ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत हो गई थी।