तेज प्रताप की भावुक अपील: क्या माफ करेंगे लालू यादव?

पटना:बिहार की राजनीति में एक बार फिर पारिवारिक तनाव और सियासी उठापटक सुर्खियों में है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया है। यह कठोर निर्णय तेज प्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई तस्वीर के बाद लिया गया। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप और अनुष्का ने विवाह कर लिया है, जबकि तेज प्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से उनका विवाद अभी अदालत में लंबित है।
तेज प्रताप, जो हमेशा अपने पिता लालू के सबसे करीबी रहे हैं, इस समय सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट के जरिए अपनी वापसी की अपील कर रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।” इसके साथ उन्होंने लालू यादव की दीवार पर लगी तस्वीर के सामने खड़े होकर अपनी बाहें फैलाए तस्वीर साझा की, जो उनके टूटे रिश्तों को जोड़ने की अपील की तरह प्रतीत होती है।
हालांकि लालू यादव की ओर से इस मामले में सख्त रुख अपनाया गया है। पारिवारिक अनुशासन और लोक आचरण का हवाला देते हुए उन्होंने तेज प्रताप को बाहर का रास्ता दिखाया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आने वाले 2025 विधानसभा चुनावों को देखते हुए उठाया गया है, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान न पहुंचे।
तेज प्रताप ने अपने हालिया पोस्ट में सिर्फ माता-पिता का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें केवल उनका प्रेम और विश्वास चाहिए। उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए भी इशारों में कहा कि वह अब भी उनका समर्थन करते हैं।
फिलहाल, चुनावी माहौल में तेज प्रताप की पार्टी में वापसी की संभावना कम है, लेकिन यह निष्कासन स्थायी नहीं माना जा रहा। राजनीतिक समीकरण अगर अनुकूल रहे तो चुनाव के बाद उनकी वापसी मुमकिन हो सकती है।





