शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का टैक्स बकाया, भेजा संपत्ति जब्ती का नोटिस

शिरडी : टैक्स का भुगतान नहीं करने पर शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संपत्ति जब्ती करने का नोटिस जारी किया गया है. इस संबंध में ग्राम पंचायत ने 8 करोड़ रुपए के टैक्स का भुगतान करने पर नोटिस भेजा है.

बताया जाता है कि शिरडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राम पंचायत का 8 करोड़ 30 लाख रुपए का टैक्स बकाया है. इसी के मद्देनजर काकड़ी-मल्हारवाड़ी ग्राम पंचायत ने एयरपोर्ट की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया है. पंचायत का कहना है कि बार-बार टैक्स की मांग किए जाने के बाद भी शिरडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

इसी वजह से महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम 1958 की धारा 129 के तहत शिरडी एयरपोर्ट को चल संपत्ति जब्ती वारंट जारी किया गया था. काकड़ी-मल्हारवाड़ी ग्राम पंचायत पर शिरडी एयरपोर्ट का 8 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है. इस संबंध में सरपंच पूर्वा गुंजाल ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद भी राशि नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि बकाया भुगतान को लेकर लगातार कई पत्र लिखे गए.

 

इसी कड़ी में अंतिम पत्र फरवरी 2023 में भेजा गया था. इसके बाद 24 मार्च 2024 को कई नोटिस भेजा गया. साथ ही ग्राम पंचायत की मासिक बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए, शिरडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बकाया कर वसूलने के लिए महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम 1958 की धारा 124 और धारा 129 के तहत डिमांड बिल, नोटिस, रिट आदेश, लोक अदालत वारंट जारी किए गए हैं.

 

बता दें कि शिरडी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन, पेवर ब्लैक एरिया, इंडियन ऑयल पंप, सबस्टेशन भवन, पावर जनरेटर भवन, एटीसी टावर, रनवे, जीएसआर पानी की टंकी, दीवार परिसर, पार्किंग रोड 1 और 2 कुल 23.50 एकड़ जमीन का कर भुगतान 2018 से बकाया है. काकड़ी-मल्हारवाड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच पूर्वा गुंजाल ने कहा कि शिरडी एयरपोर्ट के द्वारा 8 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान नहीं किए जाने से ग्राम पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसलिए बकाया राशि वसूली के लिए चल संपत्ति जब्ती वारंट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि अगले चार दिनों में टैक्स का भुगतान नहीं किया जात है तो एयरपोर्ट की सभी संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी.

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई