पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत: पोस्टमार्टम में देरी के बीच धरना जारी

देवास। जिले के सतवास पुलिस थाने में हुई युवक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सतवास पहुंचे। थाने के बाहर धरना दिया। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और जयस कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को निलंबित कर दिया है। प्रदशर्न कर रहे नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाए और मांग की कि पूरे थाना स्टाफ को निलंबित किया जाए। आमरण अनशन पर बैठे। हंगामे के चलते शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया।

बता दें कि शनिवार देर शाम को सतवास थाने में बयान के लिए बुलाए गए युवक मुकेश लोंगरे (35) ने विवेचक कक्ष में फांसी लगा ली। युवक के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी। इसकी जांच के चलते पुलिस ने युवक को बयान के लिए बुलाया था।

बयान लिखने की कार्रवाई चल ही रही थी कि युवक ने अपने गमछे से खिड़की से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। यह देख पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई