SUSPEND: जेल में कैदी को पीटने वाला अफसर-कर्मचारी सस्पेंड

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों से मारपीट के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन आरोपों को लेकर जेल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।
सेंट्रल जेल में 31 जनवरी को एक कैदी के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। घटना की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद, सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे और पवन जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य ने मीडिया से कहा कि
“31 जनवरी को सेल में बंदियों के साथ मारपीट की शिकायत मिली थी। इस मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, और आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।”