स्पा सेंटर्स की आड़ में देह व्यापार की आशंका, 4 सेंटरों में छापेमारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार जैसी अनैतिक गतिविधियों की आशंका पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
रायपुर और दुर्ग में सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद बिलासपुर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में 29 जुलाई को पुलिस टीम ने शहर के 4 स्पा सेंटरों में एक साथ छापामारी की। इनमें तारबाहर थाना क्षेत्र के द एलिमेंट स्पा (बंसीवाला बिल्डिंग), सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाजा) और सरकंडा के ईवा स्पा शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेंटरों में काम कर रही युवतियों और कर्मचारियों के बैग की तलाशी ली। साथ ही रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच कर यह सुनिश्चित किया गया कि ग्राहकों और स्टाफ की जानकारी विधिवत दर्ज है या नहीं। सभी कर्मचारी भारतीय पाए गए और प्रारंभिक जांच में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
पुलिस अफसरों ने स्पा संचालकों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि सामने आती है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए गए कि हर ग्राहक और कर्मचारी की पूरी जानकारी दस्तावेजों में सुरक्षित रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।
शहर में स्पा सेंटरों की बढ़ती संख्या के साथ उनके खिलाफ अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। इसे रोकने के लिए एसएसपी रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश में यह विशेष जांच अभियान चलाया गया, ताकि शहर में पारदर्शिता बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।





