छत्तीसगढ
SURAJPUR के धान संग्रहण केंद्र से करोड़ों का धान गायब, 5 पर मामला दर्ज

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के चंदननगर स्थित धान संग्रहण केंद्र से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का धान गायब होने का मामला सामने आया है। खाद्य विभाग द्वारा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रिकॉर्ड के अनुसार धान का मिलान करते समय करीब सात हजार पांच सौ क्विंटल धान की कमी पाई गई।
मौके पर धान खरीदी प्रभारी नदारद थे, जिसके बाद सहायक खाद्य अधिकारी ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर कलेक्टर को प्रस्तुत किया है। जांच अभी जारी है, और सहायक खाद्य अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। धान खरीदी केंद्र के अंदर से धान चोरी का पहला मामला नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग धान केंद्रों से इस तरह की शिकायत सामने आ रही है।