
बिलासपुर। देवरी खुर्द इलाके में कीटनाशक सेवन से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। 21 वर्षीय राम कुमार साहू ने 30 दिसंबर को कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में इलाज के दौरान लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद युवक की हालत बिगड़ती चली गई। उसे सिम्स रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। फिलहाल, तोरवा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।