SUSIDE: डिप्रेशन से परेशान कारोबारी ने लगाई फांसी

बिलासपुर। बिलासपुर के कतिया पारा में आर्थिक तंगी और डिप्रेशन के चलते विजय कश्यप ने मूंगा पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय फूल व्यवसाय से जुड़े थे। मृतक कारोबारी की शादी 18 फरवरी को होने वाली थी। परिजनों ने मृतक के साथी पर पैसा लेकर वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। परिजनों की सूचना पर मृतक के साथी की तलाश पुलिस कर रही है।
परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया, कि विजय ने निजी लो ऐप से पैसा लेकर अपने दोस्त पुष्पेंद्र को दिया था। पुष्पेंद्र ने पैसा लेते वक्त तय समय पर वापस करने और किश्त भरने की बात कही थी। लेकिन पैसा लेने के बाद अपने वादे से मुकर गया। लोन का पैसा समय पर नहीं भर पाने के कारण कारोबारी डिप्रेशन में चल गया और आत्महत्या कर ली। मृतक हर दिन लोन का 1100 रुपए कर्जा चुकाता था। बीते कई दिनों से पैसा नहीं भर पाने के कारण बहुत परेशान था।