सूखे पत्ती में लगी अचानक आग, लोग हुए भयभीत…

बिलासपुर। बिलासपुर कोनी मुख्य मार्ग पर अचानक शुक्रवार 14 फरवरी को आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल बिलासपुर कोनी मुख्य मार्ग इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश द्वार के पहले झाड़ियो में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग सूखे पत्तों में लगी। लेकिन आग इतनी भयावत थी की इसकी लपटे कई फीट ऊपर तक दिखाई दे रही थी।
हालांकि सूखे पत्ते के जल जाने के बाद आग शांत हो गई। लेकिन तकरीबन 10 मिनट तक इस आग ने आसपास के लोगों को तनाव में डाल दिया था इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन तब तक आग लगभग बुझ चुकी थी। लेकिन इस घटना ने आसपास के लोगों को भयभीत कर दिया है।
सूखे पत्तों में लग रही आग यह दर्शाती है कि गर्मी अब दस्तक दे दी है और इस तरह के क्षेत्र को अब खास तौर पर जिला प्रशासन को ध्यान केंद्रित करना होगा नहीं तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।