महासमुंद में नशीली दवाओं के अनाधिकृत व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

महासमुंद। जिले में नशीली दवाओं और मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार पर रोक लगाने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह भी उपस्थित रहे।

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई जाएगी निगरानी

कलेक्टर लंगेह ने कहा कि महासमुंद जिला ओडिशा की सीमा से लगा हुआ है, जिससे अनाधिकृत दवाओं के व्यापार की संभावना बनी रहती है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाए और अनधिकृत व्यापारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण केंद्रों में अगर बायो मेडिकल वेस्ट, सीरिंज या टेबलेट पाए जाते हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए दवा व्यवसायियों की बैठक कर दिशा-निर्देश दिए जाएं। उन्होंने सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

कोटप्पा एक्ट पर बढ़ेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने कोटप्पा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई को और तेज करने की बात कही। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नशीली दवाओं का अनाधिकृत व्यापार करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी क्योंकि ज्यादातर अपराध नशे की वजह से ही होते हैं।

मालवाहक वाहनों में सवारी न ढोने के निर्देश

बैठक के दौरान एसपी आशुतोष सिंह ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसका मुख्य कारण हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना और मादक द्रव्यों का सेवन है। उन्होंने सभी नागरिकों और शासकीय अधिकारियों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने की अपील की। नियम न मानने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मालवाहक वाहनों जैसे पिकअप, ट्रैक्टर, और ट्रकों का सवारी ढोने में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। ऐसा पाए जाने पर तत्काल लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इसके अनुपालन के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को भी निर्देश दिए गए हैं।

उपस्थित अधिकारी और चर्चा के मुख्य बिंदु

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण की रणनीति तैयार की।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई