बलौदाबाजार: सड़कों पर घूमते मवेशियों पर सख्ती, लापरवाही पर जनपद सीईओ को नोटिस: कलेक्टर दीपक सोनी

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सड़क पर घूमते मवेशियों के प्रबंधन को प्राथमिकता देते हुए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनएच किनारे के गांवों और शहरों में पशु प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
लापरवाही पर जनपद सीईओ को नोटिस
कलेक्टर ने साफ कहा कि पशुओं की वजह से हादसों की आशंका बनी रहती है, इसलिए संबंधित अधिकारी पूरी गंभीरता से काम करें। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पांचों विकासखंड के जनपद सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी सीईओ और नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि गांवों से रोज रिपोर्ट लें, और मनरेगा के माध्यम से चारागाह विकास के लिए कार्य स्वीकृत कराएं।
हर घर तिरंगा और अमृत रजत जयंती की तैयारियों के निर्देश
कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी, अधिकारी और आम जनता अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं और ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमृत रजत जयंती कार्यक्रम के लिए सभी विभागों को कार्यक्रम की योजना और तैयारी पूरी करने को कहा।
लोक सेवा गारंटी और जेम पोर्टल पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आने वाले आवेदनों को तय समय पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो आवेदन समय-सीमा से बाहर हैं, उन्हें अभियान चलाकर जल्द निपटाएं। इसके अलावा जेम पोर्टल पर की जा रही सामग्री खरीद में पारदर्शिता के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने रेत के अवैध उत्खनन पर कड़ी निगरानी रखने और संयुक्त टीम बनाकर लगातार जांच करने के निर्देश भी दिए।
इन योजनाओं की भी हुई समीक्षा
बैठक में पाठ्यपुस्तक वितरण, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पानी टंकियों की सफाई, वृक्षारोपण, धरती आबा अभियान और अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने अंत में कहा कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





