Statement On Sex Energy: सेक्स एनर्जी पर दिए बयान की सफाई में बोले परम आलय

Statement On Sex Energy: सिर्फ समझ विकसित करने का था उद्देश्य, गलत संदेश देने का नहीं...

बिलासपुर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु परम आलय ने अपने सेक्स एनर्जी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी तरह का गलत संदेश देना नहीं था, बल्कि केवल उदाहरण के माध्यम से समझ विकसित करवाना था। (Statement On Sex Energy) मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि गाड़ी का उदाहरण उन्होंने सिर्फ आज के दौर में चीजों को आसानी से समझाने के लिए दिया था।

सिर्फ समझ विकसित करने का था उद्देश्य, गलत संदेश देने का नहीं, (Statement On Sex Energy)

उनका कहना था कि 7 से 14 वर्ष की उम्र के बीच बच्चों में समझ विकसित होती है और इसी विकसित होती समझ के आधार पर वे आगे सही निर्णय लेने में सक्षम बनते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बातों का मकसद यही बताना था कि किसी भी विषय को समझने के लिए समय और परिपक्वता जरूरी है, ताकि बुद्धि शार्प हो और भाव का केंद्र जन्म ले सके। गौरतलब है कि एक दिन पहले परम आलय ने शादी से पहले सेक्स की आजादी को लेकर विरोध जताया था, जिसके बाद उनके बयान पर बहस तेज हो गई थी

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई