27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका बना WTC चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

लंदन | WTC 2025 Final
दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतकर क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। लॉर्ड्स में खेले गए ICC World Test Championship 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

यह दक्षिण अफ्रीका की 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली ICC खिताबी जीत है। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने एडन मार्करम, जिन्होंने 207 गेंदों पर 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को चैंपियन बना दिया।

मैच का टर्निंग पॉइंट: मार्करम-बावुमा की साझेदारी
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
ओपनर रियान रिकल्टन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। वियान मुल्डर ने 27 रन बनाए लेकिन टिक नहीं सके।
हालात 70/2 पर थे, तभी मैदान पर आए एडन मार्करम और कप्तान टेंबा बावुमा, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी कर मैच को साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। बावुमा ने 134 गेंदों में 66 रन बनाए।
मार्करम ने अकेले दम पर मुकाबला अपने नाम किया। जब वे आउट हुए, टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन की जरूरत थी।

27 साल का इंतज़ार खत्म
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत भावनात्मक रूप से भी बेहद अहम रही।
1998 के बाद से कोई ICC ट्रॉफी हाथ नहीं लगी थी और टीम अक्सर ‘अंडरअचीवर’ के तौर पर देखी जाती रही। लेकिन इस बार कप्तान टेंबा बावुमा की कप्तानी और मार्करम की बल्लेबाज़ी ने इतिहास बदल दिया।
इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी फैंस और पूर्व खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर “#WTCChampions” और “#MarkramMagic” ट्रेंड कर रहे हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…